बाइबल और विज्ञान

बाइबल और विज्ञान





पूरे बाइबिल में अवैज्ञानिक बाते लिखी है जिससे ये साबित होता है की ये कोई ईश्वरीय किताब नहीं है -

1-दिन और रात सूर्य से दो दिन पहले बनाए गए।
(बाइबिल-उत्पत्ति 1:16-19)


लेकिन सूरज के बिना दिन और रात का अस्तित्व कैसे संभव है मुझे कोई ईसाई बताएगा क्या ?

2-यहोवा परमेश्वर कहता है की खरगोश पगुराता हैं ।
(बाइबिल-लैव्यव्यवस्था 11: 6)

3-यहोवा परमेश्वर को लगता है कि साँप मानव से बात करते हैं।
(बाइबिल-उत्पत्ति 3: 1)

4-यहोवा परमेश्वर गधे को भाषण देते हैं ताकि वह अपने मालिक के साथ विश्वास कर सके।
(बाइबिल-गिनती 22:28)

5- यहोवा परमेश्वर कहता है की सारे रेंगने वाले और पंख वाले प्राणी चार-पैर वाले होते हैं।
(बाइबिल-लैव्यव्यवस्था 11:23)

6-हर जीवित जानवर पशु और पक्षी (शेर, बाघ, गिद्ध आदि) घास खाता है।
(बाइबिल-उत्पत्ति 1:30)

7-स्त्री पुरुष (Adam) की पसली से बनाई गई।
(बाइबिल-उत्पत्ति 2 : 21-23)

8-जॉर्डन नदी पुजारियों के पैर के स्पर्श से रुक जाती है।
(बाइबिल-यहोशू 3:13)

9-कपड़े और जूते 40 साल तक चलते हैं।
(बाइबिल-व्यवस्थाविवरण 29 : 5)

10-एक खेत में एक साथ विभिन्न फसलें न उगाएँ और एक से अधिक सूत से बना कपड़ा मत पहनिए।
(बाइबिल-लैव्यव्यवस्था 19:19)

11- बाइबल DRAGON (यशायाह 27: 1) ,UNICORN (व्यवस्थाविवरण 33:17) , SATYRS (यशायाह 13:21-22) और COCKATRICE (यशायाह 11: 8, 14:29) के अस्तित्व को प्रमाणित करती है .

Note- बाइबिल के अनुसार cockatrice जो मुर्गे और साँप से उत्पन्न संतान है और अगर वो इंसान को छू ले तो इंसान पत्थर का बन जाता है , unicorn एक सींग वाला वाला जानवर होता है और satyrs बाइबिल के वो प्राणी है जो मनुष्य के तरह दिखते थे लेकिन इनके घोड़े की तरह पूछ होती थी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ