【 सर्वप्रथम कुछ आवश्यक जानकारी 】
मैं पिछले कुछ सालों से वर्ण व्यवस्था से संबंधित लेखों को लिख रहा था ऐसे में सभी लेख एक दूसरे जगह पर कहीं खो जाते थे , कहीं डिलीट हो जाते थे या किसी लेख पर रिपोर्टिंग होने के कारण डिलीट हो जाता था इसलिए मैंने सोचा है कि जितने भी मेरे वर्ण व्यवस्था पर लेख हैं उन सभी को मिलाकर एक पुस्तक का निर्माण किया जाए । इस विषय पर पिछले 3 महीने से लगातार काम कर रहे थे वह अब जाकर पूरा हो गया है। मैंने टाइपिंग के लिए Mangal font इस्तेमाल किया है जिससे कई बार हिंदी के आधे शब्दों को लिखने में थोड़ी समस्या होती है लेकिन फिर भी वह व्याकरणिक रूप से शब्द सही है ।
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
【पुस्तक लेखन का कारण】
इस पुस्तक का निर्माण मैंने सनातनी एकता को वापस लाने के लिए किया है क्योंकि हमें यह समझ में आ गया है कि हमारे धर्म का असली दुश्मन हमारे घर में मौजूद लोग ही हैं जो सामाजिक एकता को कमजोर कर रहे हैं । अगर हमें ही भविष्य के लिए तैयार होना है तो उसके लिए हमें सामाजिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा इसलिए जरूरी है कि सभी सनातनीयों में एकता हो तभी हम विधर्मीयो का सामना कर सकते हैं अन्यथा वही हाल होगा जो कश्मीर में हुआ था ।
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
【पुस्तक की विशेषता】
इस पुस्तक को पढ़ने से आपके मन में मौजूद वर्ण व्यवस्था से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर आपको मिल जाएंगे। इसका पुस्तक का लेखन मैंने सनातन धर्म के सभी संप्रदायों को ध्यान में रखकर तथा संप्रदाय निरपेक्ष रहकर लिखा है। यह पुस्तक तमाम अब तक के लिखे गए सभी वर्ण व्यवस्था की पुस्तकों का सार है । पुस्तक लेखन के दौरान मैंने dividing line तथा square dot का इस्तेमाल किया है जिससे आपको पढ़ने में और अधिक आनंद आए। पुस्तक में जितने भी संदर्भ मैंने दिए हैं वह सभी संदर्भ ग्रंथ सनातन धर्म से संबंधित है।
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
【कोई कमी मिलने पर 】
किसी को इस पुस्तक में कोई व्याकरण या कोई अन्य गलती मिलती है तो हमें तुरंत इस Gmail - harimauryaji828@gmail.com पर उसके स्क्रीनशॉट भेजकर सूचित करें तथा आप हमें मैसेंजर में भी उसके बारे में बता सकते हैं या फिर कमेंट में बता सकते हैं । आने वाले अगले एडिशन में उसे सही कर दिया जाएगा ।
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
【पुस्तक की PDF डाउनलोड करें 】
आप नीचे दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक करके पुस्तक की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं 👇
3 टिप्पणियाँ
Dhanywad
जवाब देंहटाएंFollow button activate kijie, agar hai to dikh nahi raha hai
जवाब देंहटाएंजी , महोदय !
हटाएं