सनातन धर्म और समानता

 




🍁गीता  के अनुसार ज्ञानी मनुष्य सभी में समरूप परमात्मा को देखते है और किसी से भेदभाव नहीं करते -


विद्याविनयसंपन्ने ब्राह्मणे गवि हस्तिनि।

शुनि चैव श्वपाके च पण्डिताः समदर्शिनः।। 


 (भगवद् गीता 5 :18)


 अर्थात  - ज्ञानी महापुरुष विद्या-विनययुक्त ब्राह्मण में और चाण्डाल में तथा गाय हाथी एवं कुत्ते में भी समरूप परमात्मा को देखने वाले होते हैं।

_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳


🍁परमेश्वर  किसी से भेदभाव नहीं  करता-


समोऽहं सर्वभूतेषु न मे द्वेष्योऽस्ति न प्रियः।

( भगवद् गीता 9 :29)


अर्थात  - मैं सम्पूर्ण प्राणियों में समान हूँ। उन प्राणियों में न तो कोई मेरा द्वेषी है और न कोई प्रिय है।

_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳


🍁परमेश्वर को वही भक्त पसंद है लोगो से समानता रखते है भेदभाव नहीं करते-


अद्वेष्टा सर्वभूतानां मैत्र: करुण एव च।

निर्ममो निरहंकार: समदु:खसुख: क्षमी ॥13

संतुष्ट: सततं योगी यतात्मा दृढ़निश्चय: ।

मय्यार्पितमनोबुद्धिर्यो मद्भक्त: स मे प्रिय: ॥14


 (गीता-12:13-14)


अर्थात  - मेरे लिए वे भक्त प्रिय हैं जो सभी जीवों के प्रति भेदभाव नहीं करते है , जो मित्रवत हैं, और दयालु हैं। वे सम्पत्ति और अहंकार के प्रति आसक्ति से मुक्त होते हैं, सुख-दुःख में समान , क्षमाशील , सन्तुष्ट हैं। वे  आत्म-नियंत्रित में दृढ़ है और मन और बुद्धि में मेरे लिए समर्पित हैं।

_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳


🍁परमेश्वर कहता है कि कोई बड़ा छोटा नहीं -


अज्येष्ठासो अकनिष्ठास एते सं भ्रातरो वावृधुः सौभाय ।


(ऋग्वेद 5 : 60 : 5)


अर्थात  - परमेश्वर कहता है कि हे संसार के लोगों ! न तो तुममें कोई बड़ा है और न छोटा।तुम सब भाई-भाई हो। सौभाग्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ो।

_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳


🍁सबमें एक जैसी आत्मा इसलिए भेदभाव न करे -


यस्मिन्त्सर्वाणि भूतान्यात्मैवाभूद्विजानत:

तत्र को मोहः कः शोक एकत्वमनुपश्यत: 

(यजुर्वेद 40 : 7)

अर्थात  - जो सभी आत्माओ में अपनी ही आत्मा को देखते हैं, उन्हें कहीं पर भी शोक या मोह नहीं रह जाता क्योंकि वे उनके साथ अपनेपन की अनुभूति करते हैं ।

_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳


🍁महर्षि याज्ञवल्क्य सभी को नमस्कार करते है क्युकी सबमे वह ईश्वर है-


ईश्वरो जीवकलया प्रविष्टो भगवानिति ।

प्रणमेद्ण्डवद्भूमावाश्वचण्डालगोखरम्‌ ॥ ४॥


(याज्ञवल्क्य उपनिषद -4)


अर्थात  - ईश्वर को यह समझकर कि वह जीव के रूप में इस संसार के समस्त

प्राणियों में स्थित है, घोड़े, चाण्डाल, गौ तथा गधे आदि सभी को

दण्डवत्‌ प्रणाम करता है ॥  

_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳


🍁महोपनिषद् में वर्णित अद्भुत  मानवीयता को पढ़िए -


अयं बन्धु-रयं नेति गणना लघुचेतसाम् ।

उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्॥


(महा उपनिषद - 4 : 71)


अर्थात  - यह अपना बन्धु है और यह अपना बन्धु नहीं है, इस तरह की गणना छोटे चित्त वाले लोग करते हैं। उदार हृदय वाले लोगों की तो सम्पूर्ण धरती ही परिवार है।

_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳


🍁महाभारत में भी लिखा है प्रत्येक मनुष्य की आत्मा एक जैसी है इसलिए द्वेष न रखना -


नात्मनोऽस्ति प्रियतरः पृथिवीमनुसृत्य ह ।

तस्मात्प्राणिषु सर्वेषु दयावानत्मवान् भवेत् ।।


(महाभारत :अनुशासन पर्व 21:47)


अर्थात  - इस भूमण्डल पर आत्मा से बढ़कर कोई प्रिय पदार्थ नहीं है, अतः मनुष्य को चाहिए कि प्राणियों पर दया करे , द्वेष न रखे और सबको अपनी ही आत्मा समझे।


_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳


🍁ईश्वर संहिता भी सभी को एक सामान बताती है-


सर्वे समानास :  चतवारो गोत्रप्रवरवर्जिता : ।

उत्कर्षो न-अपाकर्ष: च जातितस तेषु सम्मत:॥

( ईश्वर संहिता 21:40)

अर्थात - गोत्र  , वंश, या नस्ल ऐसे कोई भेद नहीं होता है ; चारों वर्ण (ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र) चारों समान हैं। जाति का कोई उच्च और निम्न नहीं है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ