1- मुर्दे को जिन्दा करना
ترجمہ :- اور تمہیں یاد ہے وہ واقعہ جب تم نے ایک شخص کی جان لی تھی، پھر اس کے بارے میں جھگڑنے اور ایک دوسرے پر قتل کا الزام تھوپنے لگے تھے اور اللہ نے فیصلہ کر لیا تھا کہ جو کچھ تم چھپاتے ہو، اسے کھول کر رکھ دے گا-
- (क़ुरान 2:73)
अतः हमने कहा कि उसे (निहत व्यक्ति के शव को) उस (गाय) के किसी भाग से मारो।[1] इसी प्रकार अल्लाह मुर्दों को जीवित करेगा और वह तुम्हें अपनी निशानियाँ दिखाता है; ताकि तुम समझो।
2- डण्डा अजगर बन गया
- فَأَلْقَىٰ عَصَاهُ فَإِذَا هِىَ ثُعْبَانٌ مُّبِينٌ
- - (क़ुरान -7 :107)
फिर मूसा ने अपनी लाठी फेंकी, तो अकस्मात् वह एक अजगर बन गई।
3- इंसान कैसे बना
وَلَقَدْ خَلَقْنَا ٱلْإِنسَٰنَ مِن صَلْصَٰلٍ مِّنْ حَمَإٍ مَّسْنُونٍ
- (क़ुरान -15:26)
और हमने मनुष्य को सड़े हुए कीचड़ के सूखे गारे बनाया।
________________________
إِنَّا خَلَقْنَا ٱلْإِنسَٰنَ مِن نُّطْفَةٍ أَمْشَاجٍ نَّبْتَلِيهِ فَجَعَلْنَٰهُ سَمِيعًۢا بَصِيرًا
- (क़ुरान -76 :2)
वास्तव में, हमने आदमी को वीर्य (sperm) -बूंद के मिश्रण से बनाया है कि हम उसे आजमा सकें; और हमने उसे सुनने और देखने वाला बनाया।
خَلَقَ ٱلْإِنسَٰنَ مِن نُّطْفَةٍ فَإِذَا هُوَ خَصِيمٌ مُّبِينٌ
- (क़ुरान -16:4)
उसने मनुष्य की उत्पत्ति वीर्य से की है, फिर वह अकस्मात् खुला झगड़ालू बन गया।
خَلَقَ ٱلْإِنسَٰنَ مِنْ عَلَقٍ
- (क़ुरान -96:2)
जिसने मनुष्य को जमे खून के थक्के से बनाया।
4-चाँद के 2 टुकड़े
ٱقْتَرَبَتِ ٱلسَّاعَةُ وَٱنشَقَّ ٱلْقَمَرُ
- (क़ुरान -54:1)
यह समय पास आ गया और चाँद के 2 टुकड़े कर दिए
समीक्षा
कुछ मुस्लिमो ने दावा किया था एक फोटो के साथ की ये है proof चाँद के 2 टुकड़े होने लेकिन क्या ये सत्य है??ये 1969 में अपोलो 10 से NASA की ली गयी तस्वीर है और इसकी लम्बाई केवल 300 KM है नाकि पूरे चाँद में फैली हुई है और इसका नाम Rima Ariadaeus है .जब NASA के साइंटिस्ट Brad Bailey को ये पता चला की आज कुछ मुस्लिम फर्जी दावे कर रहे है तो वो खुद सामने आये और उनकी बातों का खंडन ये कहकर किया-
My recommendation is to not believe everything you read on the internet. Peer-reviewed papers are the only scientifically valid sources of information out there. No current scientific evidence reports that the Moon was split into two (or more) parts and then reassembled at any point in the past.
आप इस बयान को की NASA Lunar Science Institute (NLSI) official साइट पर पढ़ सकते है -
NASA Scientist Brad Bailey clarification on splitting of moon
5-अल्लाह मियाँ की ऊँटनी
وَيَٰقَوْمِ هَٰذِهِۦ نَاقَةُ ٱللَّهِ لَكُمْ ءَايَةً فَذَرُوهَا تَأْكُلْ فِىٓ أَرْضِ ٱللَّهِ وَلَا تَمَسُّوهَا بِسُوٓءٍ فَيَأْخُذَكُمْ عَذَابٌ قَرِيبٌ
- (क़ुरान -11:64)
और हे मेरी जाति के लोगो! ये अल्लाह की ऊँटनी तुम्हारे लिए एक निशानी है, इसे छोड़ दो, अल्लाह की धरती में चरती फिरे और इसे कोई दुःख न पहुँचाओ, अन्यथा तुम्हें तुरन्त यातना पकड़ लेगी।
6- कयामत की रात
और हे मेरी जाति के लोगो! ये अल्लाह की ऊँटनी तुम्हारे लिए एक निशानी है, इसे छोड़ दो, अल्लाह की धरती में चरती फिरे और इसे कोई दुःख न पहुँचाओ, अन्यथा तुम्हें तुरन्त यातना पकड़ लेगी।
6- कयामत की रात
إِذَا ٱلشَّمْسُ كُوِّرَتْ
﴾क़ुरान -81:1 ﴿ जब सूर्य लपेट दिया जायेगा।
وَإِذَا ٱلنُّجُومُ ٱنكَدَرَتْ
﴾क़ुरान - 81:2 ﴿ और जब तारे मैले हो जायेंगे।
وَإِذَا ٱلْجِبَالُ سُيِّرَتْ
﴾ क़ुरान -81:3 ﴿ जब पर्वत चलाये जायेंगे।
وَإِذَا ٱلسَّمَآءُ كُشِطَتْ
﴾ क़ुरान -81:11 ﴿ और जब आकाश की खाल उतार दी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ