ईसाई धर्म और नारी








Note- इस पोस्ट में ऑनलाइन बाइबिल की साइट की लिंक है ताकि जिनको संदेह हो वो अपना संदेह दूर कर सके.
1-लड़का और लड़की पैदा होने पर भेदभाव
जो स्त्री गभिर्णी हो और उसके लड़का हो, तो वह 7 दिन तक अशुद्ध रहेगी (लैव्यव्यवस्था -12 : 2)
जो स्त्री गभिर्णी हो और उसके लड़की हो, तो वह 14 दिन तक अशुद्ध
रहेगी (लैव्यव्यवस्था -12 : 5)
https://www.wordproject.org/bibles/in/03/12.htm#0
___________________
2-माहवारी के समय औरतों से दूर रहो :-
बाइबिल -"जब कोई स्त्री ऋतुमती हो ,तो वह सात दिनों तक अशुद्ध मानी जाये .और जो कोई भी उसे छुए वह भी अशुद्ध माना जाये "
(लैव्यव्यवस्था -15 :19)
https://www.wordproject.org/bibles/in/03/15.htm#0
_____________________
3-औरतें खुद को छुपा कर रखें :-
बाइबिल -यदि स्त्री ओढ़नी न ओढ़े, तो बाल भी कटा ले; यदि स्त्री के लिये बाल कटाना या मुण्डाना लज्ज़ा की बात है, तो ओढ़नी ओढ़े।"
(1 कुरिन्थियों 11 :6)
4- किसी भी पूजास्थल में महिलाओं को सिर ढँककर रखना चाहिए।
(1 कुरिन्थियों 11:4-7)
https://www.wordproject.org/bibles/in/46/11.htm#0
______________________
5-महिला को अपने बलात्कारी से शादी करनी चाहिए
यदि किसी पुरूष को कोई कुंवारी कन्या मिले और वह उसे पकड़ कर उसके साथ कुकर्म करे, और वे पकड़े जाएं, तो पुरुष पीड़ित लड़की के पिता को 50 शेकेल दे और उससे विवाह कर ले
(व्यवस्थाविवरण-22:28-29)
https://www.wordproject.org/bibles/in/05/22.htm#0
______________________
6-अगर महिला का बलात्कार हो तो बलात्कारी और महिला दोनों को पत्थर से मार डालो
यदि किसी कुंवारी कन्या के ब्याह की बात लगी हो, और कोई दूसरा पुरूष उसे नगर में पाकर उस से कुकर्म करे,तो तुम उन दोनों को उस नगर के फाटक के बाहर ले जा कर उन को पत्थरवाह करके मार डालना
(व्यवस्थाविवरण-22:23-24)
https://www.wordproject.org/bibles/in/05/22.htm#0
______________________
7-अगर गलती से महिला पराये पुरुष का गुप्तांग छू ले तो उसका हाथ काट डालो
यदि दो पुरूष आपस में मारपीट करते हों, और उन में से एक की पत्नी अपने पति को छुड़ाने के चक्कर में अगर गलती से उसका हाथ पराये पुरुष के गुप्तांग को छू जाये तो उस स्त्री का हाथ काट डालना
(व्यवस्थाविवरण - 25:11-12)
https://www.wordproject.org/bibles/in/05/25.htm#0
______________________
8-औरतों को सभा चुप रहना चाहिए और अपने पतियों से सीखना चाहिए
स्त्रियां सभा में चुप रहें, क्योंकि उन्हें बातें करने की आज्ञा नहीं, परन्तु आधीन रहने की आज्ञा है और यदि वे कुछ सीखना चाहें, तो घर में अपने अपने पति से पूछें, क्योंकि स्त्री का सभा में बातें करना लज्ज़ा की बात है।
(1 कुरिन्थियों -14:34-35)
https://www.wordproject.org/bibles/in/46/14.htm#0
________________________
9-स्त्रियों को पुरुषों के अधीन रहना चाहिए
स्त्री को चुपचाप पूरी आधीनता में सीखना चाहिए और मैं (परमेश्वर) कहता हूं, कि स्त्री न उपदेश करे, और न पुरूष पर आज्ञा चलाए, परन्तु चुपचाप रहे।
(1 तीमुथियुस - अध्याय 2:11-12)
https://www.wordproject.org/bibles/in/54/2.htm#0
________________________
10- परमेश्वर अभिमान से चलने वाली स्त्रियों को नंगा करता है
यहोवा ने यह सिय्योन की स्त्रियां घमण्ड करतीं और सिर ऊंचे किये आंखें मटकातीं और घुंघुरूओं को छमछमाती हुई ठुमुक ठुमुक चलती हैं,
इसलिये प्रभु यहोवा उनके सिर को गंजा करेगा, और उनके तन को उघरवाएगा (नंगा करेगा).
(यशायाह 3:16-17)
https://www.wordproject.org/bibles/in/23/3.htm#0



Writer-Hari Maurya


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ