बौद्ध धर्म के अनुसार भविष्य में बुद्धा फिर से मैत्रेय ( ब्राह्मण) नाम से जन्म लेंगे । इस दुनिया 28 बुद्ध पुरुष (बोधिसत्व) हो चुके है। महात्मा बुद्ध ने अपने महापरिनिर्वाण से पूर्व ही भविष्य मे आने वाले बोधिसत्व की घोषणा कर दी थी। गौतम बुद्ध ने भविष्य के बोधिसत्व के अवतरित होने की भविष्यवाणी करते हुए बताया था, कि उनका जन्म आज से लगभग 2500 वर्ष बाद होगा, उनके अनगिनत शिष्य होंगे।
1-कतिपय बौद्ध ग्रन्थों, जैसे अमिताभ सूत्र और सद्धर्मपुण्डरीक सूत्र में महात्मा बुद्ध के अगले बोधिसत्व मैत्रेय बुद्ध वर्णित है।
2-सद्धर्मपुण्डरीक सूत्र और अन्य बौध्य ग्रंथो के अनुसार मैत्रेय बुद्धा ब्राह्मण कुल में जन्म लेंगे और इनके माँ का नाम ब्रह्मवती और पिता का नाम सुब्रह्मा होगा और इनका जन्म केतुमति नाम के स्थान पर होगा
3-दीघ निकाय (अध्याय 26) और बुद्धवंश (अध्याय 28) में महात्मा बुद्ध के अगले बोधिसत्व मैत्रेय बुद्ध उल्लेख मिलता है
4-महायान शाखा के अनुसार, मैत्रेय अपने समय में केतुमती नामक भूमि के स्वामी होंगे। इस केतुमती की भौतिक अवस्थिति वर्त्तमान बनारस से भी जोड़ी जाती है।
______________________
महाबोधिवंश के अनुसार 28 बार बुद्ध का जन्म हुवा है ब्राह्मण और क्षत्रिय कुल में और भविष्य में बुद्धा फिर से मैत्रेय ( ब्राह्मण) नाम से जन्म लेंगे-:-
1-Trsnamkara Buddha ---- क्षत्रिय
2-Medhamkara Buddha ---क्षत्रिय
3-Śaranamkara Buddha ..ब्राह्मण
4-Dīpamkara Buddha ----ब्राह्मण
5-Kaundinya Buddha ---- क्षत्रिय
6-Mamgala Buddha ----- ब्राह्मण
7-Sumanas Buddha ------ क्षत्रिय
8-Raivata Buddha --------- ब्राह्मण
9-Sobhita Buddha ----------क्षत्रिय
10-Anomadassi Buddha--- ब्राह्मण
11-Padma Buddha-----------क्षत्रिय
12-Narada Buddha ----------क्षत्रिय
13-Padmottara Buddha---- क्षत्रिय
14-Sumedha Buddha -------क्षत्रिय
15-Sujata Buddha...............क्षत्रिय
16-Piyadassi Buddha ------ब्राह्मण
17-Atthadassi Buddha ----क्षत्रिय
18--Dhammadassi Buddha-क्षत्रिय
19-Siddhattha Buddha----- ब्राह्मण
20-Tisya Buddha --------- क्षत्रिय
21-Pusya Buddha -------- क्षत्रिय
22-Vipassi Buddha -------- क्षत्रिय
23-Sikhi Buddha ----------- क्षत्रिय
24-Visvabhu Buddha ----- क्षत्रिय
25-Krakucchanda Buddha-ब्राह्मण
26-Kanakamuni Buddha---ब्राह्मण
27-Kasyapa Buddha -------ब्राह्मण
28-Gautam Buddha -------क्षत्रिय
29-Maitreya Buddha ----- ब्राह्मण
आप सोच रहे होंगे की बुद्ध केवल ब्राह्मण और क्षत्रिय कुल में ही क्यों पैदा होते है इसका जवाब हमें बौध्य ग्रन्थ ललितविस्तार से मिलता है--
बोधिसत्व हीनकुलो में ,चांडाल कुलो में ,रथकार कुलो में ,निषाद कुलो में उत्पन्न नही होते है ,किन्तु दो ही कुलो ब्राह्मण कुल और क्षत्रिय कुलो में ही होते है ,जब लोक में ब्राह्मणो का वर्चस्व हो तब ब्राहमण कुल में और जब क्षत्रियों का वर्चस्व हो तब क्षत्रियो कुल में उत्पन्न होते है | ”
– ललितविस्तार ३/२६ (पृष्ठ ६०-६१ )
Note-इस पोस्ट का मकसद केवल बोधिसत्व के बारे में बताना है और इसमें लिखे सारे तथ्य प्रमाणित है इसलिए इसे कोई भी गलत साबित नहीं कर सकता
Click here to know more -- https://en.wikipedia.org/wiki/Buddhahood…".
0 टिप्पणियाँ