इस्लामिक ब्रह्माण्ड विज्ञानं

 



इस्लामिक ब्रह्माण्ड विज्ञानं


Islamic Cosmology :-


आकाश कैसा है:-


1-अल्ला ने आकाश को बिना पिलर के उचा उठाया है (कुरान 13:2)


https://quran.com/13/2


2-अल्ला ने आकाश को बनाया फ़िर उसकी उचाई खूब उचा करके उसे ठिक ठाक किया (कुरान 79:28)


https://quran.com/79/28


_________________________


आसमान ठोस(solid) है:-


1-वही है जिस ने तुम्हारे लिए जमीन को फर्श और आसमान को छत बनाया, और आकाश से पानी उतारा। (कुरान 2:22)


https://quran.com/2/22


2-अल्ला ने आकाश को धरती पर गिरने से रोक रखा है (कुरान 22:65)


https://quran.com/22/65 


 भाई आकाश क्या है ???? कोई छत या दिवार है क्या ??


_________________________


सात आसमान और सात पृथ्वी है-


1-क्या तुम नहीं देखते हो कि अल्लाह ने कैसे 7 आसमान (7 जन्नत )बनाए, एक के ऊपर एक (कुरान 71 :15)


https://quran.com/71/15


2-अल्लाह वह है जिसने सात आकाशों को बनाया है, और इसी तरह सात पृथ्वी के लिए किया । (कुरान 65 :12)


https://quran.com/65/12


_________________________


बारिश दरवाजा खोलने से:-


हमने बारिश के के लिए आकाश के द्वार खोल दिए,

 (कुरान 54 :11)


https://quran.com/54/11


_________________________


पृथ्वी कैसी है:-


1-और धरती को जैसा चाहा फैलाया (कुरान 91 :6)


 https://quran.com/91/6


2-वही है जिसने तुम्हारे लिए धरती को झूला बनाया(कुरान 43 :10)


https://quran.com/43/10


3-और हमने पृथ्वी (समतल)  को फैला दिया है; लगाए गए पहाड़ (उस पर) दृढ़ और अचल; और इसमें सभी प्रकार की चीजों को उचित संतुलन में रखा।(कुरान 15 :19)


https://quran.com/15/19


4-और जब पृथ्वी चपटी हो जाती है (कुरान 84:3)


https://quran.com/84/3


_________________________


सूरज चांद और तारे:-


1-"यहाँ तक कि वह सूर्यास्त की जगह पहुँच गया,उसने देखा कि सूरज एक काले कीचड़ में ड़ूब रहा था. (कुरान 18 :86)


https://quran.com/18/86


2-हमने वास्तव में सितारों की सुंदरता के साथ निचले स्वर्ग को सुशोभित किया है। (कुरान 37: 6)


https://quran.com/37/6


3-वह समय पास आता है और चाँद के  2 टुकड़े कर देते है.(कुरान 54:1)


https://quran.com/54/1


_________________________


अल्लाह का सिंघासन:-


1-यह अल्लाह है जिसने खंभों के बिना स्वर्ग उठाया है - जैसा कि आप देख सकते हैं - फिर सिंहासन पर खुद को स्थापित किया।( कुरान 13:2)


https://quran.com/13/2


2-यह अल्लाह है जिसने आकाश और पृथ्वी 6 दिनों  में बनाया है फिर खुद को सिंहासन पर स्थापित किया.( कुरान 7:54)


https://quran.com/7/54


_________________________


अल्लाह की चुनौती :-


 न तो तुम धरती की सीमा से बहार निकल सकते हो ,और न आकाश की सीमा में प्रवेश कर सकते हो (कुरान 29:22)


https://quran.com/29/22 


🙄


(अल्लाह की यह चुनौती उस समय बेकार हो गयी जब 1961🛩में अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी की सीमा से निकल कर चन्द्रमा की सीमा में घुस गए और अल्लाह देखता ही रह गया )


For more information click on this link- https://wikiislam.net/wiki/Cosmology_of_the_Quran

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ