ईसाई मिशनरी पाखंड करते है की उनका भगवान यहोवा सर्वशक्तिमान है लेकिन अगर हम बाइबिल पढ़ते है तो ऐसा बिलकुल भी प्रतीत नहीं होता-
1- 【 परमेश्वर का नाम 】
परमेश्वर योद्धा है; उसका नाम यहोवा है।।
(बाइबिल -निर्गमन 15:3)
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
2-【परमेश्वर का देश 】
ईश्वर तेमान से आया, पवित्र ईश्वर परान पर्वत से है। उसका तेज आकाश पर छाया हुआ है, और पृथ्वी उसकी स्तुति से परिपूर्ण हो गई है।।
(बाइबिल -हबक्कूक 3:3)
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
3-【परमेश्वर का वाहन 】
यहोवा करूब पर सवार होकर उड़ा, और पवन के पंखों पर चढ़कर दिखाई दिया।
(बाइबिल -2 शमूएल 22:11)
यहोवा करूब पर सवार होकर उड़ा, वरन पवन के पंखों पर सवारी करके वेग से उड़ा।
(बाइबिल -भजन संहिता 18:10)
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
4-【परमेश्वर का सिंहासन 】
2. तुरन्त मैं आत्मा में आ गया; और क्या देखता हूं, कि एक सिंहासन स्वर्ग में धरा है, और उस सिंहासन पर कोई बैठा है।
3.और जो उस पर बैठा है, वह यशब और मानिक सा दिखाई पड़ता है, और उस सिंहासन के चारों ओर मरकत सा एक मेघधनुष दिखाई देता है।
(बाइबिल -प्रकाशित वाक्य 4: 2-3)
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
5-【परमेश्वर की आत्मा 】
यहोवा के सिंहासन में से बिजलियां और गर्जन निकलते हैं और सिंहासन के साम्हने आग के सात दीपक जल रहे हैं, ये परमेश्वर की सात आत्माएं हैं।
(बाइबिल -प्रकाशित वाक्य 4 : 5)
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
6-【 परमेश्वर के पुत्र 】
उन दिनों में पृथ्वी पर दानव रहते थे; और इसके पश्चात् जब परमेश्वर यहोवा के पुत्रों ने धरती पर आकर मनुष्य की पुत्रियों से सम्बन्ध बनाये तब उनके द्वारा जो सन्तान उत्पन्न हुए, वे शूरवीर होते थे, जिनकी कीर्त्ति प्राचीनकाल से प्रचलित है।
(बाइबिल -उत्पत्ति 6:4)
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
7-【परमेश्वर का भोजन 】
नूह ने यहोवा के लिये एक वेदी बनाई; और सब शुद्ध पशुओं, और सब शुद्ध पक्षियों में से, कुछ कुछ लेकर वेदी पर होमबलि चढ़ाया।
(बाइबिल -उत्पत्ति 8 : 20)
याजक पाप करे, जिस से प्रजा दोषी ठहरे, तो अपने पाप के कारण वह एक निर्दोष बछड़ा यहोवा को पापबलि करके चढ़ाए।
(बाइबिल- लैव्यवस्था 4 : 30 )
परमेश्वर यहोवा ने कहा अब जानवरों की कुर्बानियां मेरे किसी काम की नहीं हैं ,मैं मेढ़ों और जानवरों के खून से अघा गया हूँ .
अब में बछड़ों ,और भेड़ के बच्चों और बकरों के खून से प्रसन्न नहीं होता "
(बाइबिल -यशायाह 1 :11 -12 )
"परमेश्वर यहोवा ने कहा ,तू क़ुरबानी की बलियों को नमकीन बनाना ,और बलि को बिना नमक नहीं रहने देना ,इसलिए चढ़ावे में नमक भी रख देना "
(बाइबिल -लैव्यवस्था 2 :13 )
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
8-【परमेश्वर की भलाई 】
परमेश्वर ने मिस्र में मनुष्यों और पशुओं के पहली संतानों को मारा। उसका सच्चा प्रेम सदा ही बना रहता है।
(बाइबिल -भजन संहिता 136:10)
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
9-【परमेश्वर का हारना 】
यहोवा युध्द में यहूदा के साथ रहा इसलिये उसने पहाड़ी देश के निवासियों को निकाल दिया। परन्तु तराई के निवासियों के पास लोहे के रथ थे तो उन्हें न निकाल सका।"
(बाइबिल - न्यायियों 1 : 19)
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
10-【परमेश्वर का आराम करना 】
छ: दिन तो काम काज किया जाए, परन्तु सातवां दिन तुम्हारे लिये पवित्र और यहोवा के लिये परमविश्राम का दिन ठहरे; उस में जो कोई काम काज करे वह मार डाला जाए
(बाइबिल - निर्गमन 35:2)
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
11-【परमेश्वर की उपस्थिति 】
मैंने प्रभु को वेदी के ऊपर खड़ा देखा, और उस ने कहा, खम्भे की कंगनियों पर मार जिस से डेवढ़ियां हिलें, और उनको सब लोगों के सिर पर गिराकर टुकड़े टुकड़े कर; और जो नाश होने से बचें, उन्हें मैं तलवार से घात करूंगा; उन में से एक भी न भाग निकलेगा, और जो अपने को बचाए, वह बचने न पाएगा।।
(बाइबिल -आमोस 9:1)
परमेश्वर यहोवा ने कहा मैं अपना हाथ उठा लूंगा, तब तू मेरे पिछवाड़े का तो दर्शन पाएगा, परन्तु मेरे मुख का दर्शन नहीं मिलेगा।।
(बाइबिल -निर्गमन 33 : 23)
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
12- 【परमेश्वर का सामाजिक जीवन 】
रहने के लिए घर की मांग-
यहोवा सों कहता है, कि क्या तू मेरे निवास के लिये घर बनवाएगा? जिस दिन से मैं इस्रालिएयों को मिस्र से निकाल लाया तब से मैं कभी घर में नहीं रहा, तम्बू के निवास में आया जाया करता हूँ।
(बाइबिल -2 शमूएल 7 : 6)
यहोवा मूसा से मिलने धरती पर आना-
17. तब मूसा लोगों को परमेश्वर से भेंट करने के लिये छावनी से निकाल ले गया; और वे पर्वत के नीचे खड़े हुए।
18. और यहोवा जो आग में होकर सीनै पर्वत पर उतरा था, इस कारण समस्त पर्वत धुएं से भर गया; और उसका धुआं भट्टे का सा उठ रहा था, और समस्त पर्वत बहुत कांप रहा था
20. और यहोवा सीनै पर्वत की चोटी पर उतरा; और मूसा को पर्वत की चोटी पर बुलाया और मूसा ऊपर चढ़ गया।
(बाइबिल -निर्गमन 19 : 17-18-19)
यहोवा के आने पर उसके खाने की व्यवस्था-
5. तब मूसा ने कई इस्त्राएली जवानों को भेजा, जिन्हों ने यहोवा के लिये होमबलि और बैलों के मेलबलि चढ़ाए।
(बाइबिल -निर्गमन 24:5)
यहोवा का इब्राहीम से मिलने आना -
इब्राहीम के बांजो के बीच कड़ी धूप के समय तम्बू के द्वार पर बैठा हुआ था, तब यहोवा ने उसे दर्शन दिया :
(बाइबिल -उत्पत्ति 18:1)
अब यहोवा के खाने की व्यवस्था पर आगे लिखा है -
7.इब्राहीम गाय बैल के झुण्ड में दौड़ा, और एक कोमल और अच्छा बछड़ा लेकर अपने सेवक को दिया, और उसने उसको पकाया।
8. तब उस ने मक्खन, और दूध, और वह बछड़ा, जो उस ने पकवाया था, लेकर उनके आगे परोस दिया; और आप वृक्ष के तले उनके पास खड़ा रहा, और वे खाने लगे।
(बाइबिल -उत्पत्ति 18 : 7-8)
यहोवा की इब्राहिम की पत्नी पर बुरी नजर-
यहोवा ने कहा मैं वसन्त ऋतु में निश्चय तेरे पास फिर आऊंगा; और तब तेरी पत्नी सारा के एक पुत्र उत्पन्न करूँगा और सारा तम्बू के द्वार पर जो इब्राहीम के पीछे सुन रही थी।
(बाइबिल -उत्पत्ति 18:10)
_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳_̳
13-【 परमेश्वर के धोखे 】
हे यहोवा, तू ने मुझे धोखा दिया, और मैं ने धोखा खाया; तू मुझ से बलवन्त है, इस कारण तू मुझ पर प्रबल हो गया। दिन भर मेरी हंसी होती है; सब कोई मुझ से ठट्ठा करते हैं।
(बाइबिल -यिर्मयाह 20 : 7)
यहोवा ने तेरे इन नबियों के मुंह में एक झूठ बोलनेवाली आत्मा पैठाई है, और यहोवा ने तेरे विषय हानि की बात कही है।
(बाइबिल -2 इतिहास 18 : 23)
परमेश्वर उन में एक भटका देनेवाली सामर्थ को भेजेगा ताकि वे झूठ की प्रतीति करें।
(बाइबिल -2 थिस्सलुनीकियों 2 : 11)
यहोवा कहता है, देखो, मैं इस देश के सब रहनेवालों को, विशेष करके दाऊदवंश की गद्दी पर विराजमान राजा और याजक और भविष्यद्वक्ता आदि यरूशलेम के सब निवासियों को मदिरा पिलाकर अचेत कर दूंगा।
(बाइबिल -यिर्मयाह 13:13)
0 टिप्पणियाँ